Jafar Express train hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक की वारदात विश्व में चर्चाओं का विषय बना है। यहां बड़ी तादाद में लोगों के मरने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पाकिस्तान की सरकार ने 200 से ज्यादा ताबूत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा भेजे हैं।
रेलवे के अधिकारियों ने की पुष्टि
बता दें कि पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि बलूचिस्तान के बोलन भेजने के लिए 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा लाए गए हैं. ट्रैन हाइजैक की घटना को अब तक 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक पाकिस्तान की सेना सभी बंधकों को नहीं छुड़ा पाई है
पाकिस्तानी मीडिया ने कुछ समय पहले दावा किया था कि 155 यात्रियों को अब तक छुड़ा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में बलोच लिबरेशन आर्मी के 27 लोग मारे गए हैं. हालांकि, अब भी जाफर एक्सप्रेस में सवार 100 से ज्यादा यात्री बंदूकधारियों के कब्जे में हैं. ठस्। ने अपने आखिरी अपडेट में 30 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था। हालांकि, काफी समय से ठस्। की तरफ से कोई आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
पाकिस्तान की सेना बनी बंधक
पाकिस्तान की सेना बंधक बनाए गए यात्रियों को छुड़ाने के लिए काफी कोशिशें कर रही है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स बिठा रखे हैं. बॉम्बर्स ने सुसाइड जैकेट पहन रखी है, जिससे सुरक्षाबलों के लिए बंधकों को छुड़ाना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़े : हरियाणा में अब चलेगी ट्रिपल इंजन सरकार, होली पर जनता ने दिया बड़ा तोहफा