दिल्ली -मेरठ कॉरिडोर में साबित होगा मील का पत्थर

यमुना पार कर पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत ट्रेन, दिल्ली में सबसे अहम ट्रायल रन शुरू
ghaziabad news   एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संपूर्ण संचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 12 अप्रैल 2025 की रात को न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया। यह ट्रायल रन धीमी रफ्तार में किया गया और एनसीआरटीसी की टीम ने इसे डाउन लाइन पर मैन्युअल तरीके से संचालित किया। इस ट्रायल का उद्देश्य सिगनलिंग सिस्टम की अनुकूलता का परीक्षण और ट्रेन के विभिन्न सबसिस्टम के समन्वय का आकलन करना था। इस ट्रायल के दौरान नमो भारत ट्रेन ने पहली बार यमुना नदी को पार किया। इसके बाद ट्रेन ने बारपुला फ्लाईओवर और रिंग रोड के ऊपर से यात्रा करते हुए सराय काले खां स्टेशन में प्रवेश किया। यह एक ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि एनसीआरटीसी ने यमुना पर 1.3 किमी लंबा पुल तैयार किया है, जिसमें 626 मीटर का हिस्सा यमुना पर है और शेष हिस्सा खादर क्षेत्र में है। यह पुल डीएनडी यमुना पुल के समानांतर बनाया गया है।वहीं, सराय काले खां स्टेशन तक पहुंचने के लिए बारपुला फ्लाईओवर और रिंग रोड के ऊपर वायडक्ट का निर्माण भी एक बड़ी चुनौती था, जिसे एनसीआरटीसी ने सफलतापूर्वक पूरा किया। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक की कुल लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर है।

ghaziabad news

जल्द शुरू होगी सराय काले खां से मेरठ तक वातानुकूलित ट्रेन सेवा
इस सेक्शन के संचालन से यात्रियों को सराय काले खां से मेरठ तक वातानुकूलित और आरामदायक ट्रेन सेवा मिलेगी, जिससे मेरठ शहर तक निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। हाल ही में सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक के खंड में ओवरहेड इक्विपमेंट को चार्ज किया गया था।सराय काले खां स्टेशन, जो कि दिल्ली-गाजिÞयाबाद-मेरठ कॉरिडोर का प्रारंभिक स्टेशन है, यहां के निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। स्टेशन पर 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट की व्यवस्था की गई है, जो अब संचालन के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (ढरऊ) भी लग चुके हैं, जो सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के तहत सराय काले खां स्टेशन बनेगा हब
सराय काले खां स्टेशन को भविष्य में मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां से दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड बस स्टैंड तक निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा। दिल्ली सेक्शन की कुल लंबाई 14 किमी है, जिसमें आनंद विहार (भूमिगत), न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन शामिल हैं। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर पर पहले से ही ट्रेन सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, और अब सराय काले खां स्टेशन भी संचालन के लिए तैयार हो रहा है।
82 किमी कॉरिडोर का संचालन जल्द होगा शुरू
नमो भारत ट्रेन सेवाओं का विस्तार करते हुए 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर ट्रेन सेवाओं का संचालन इस वर्ष शुरू होने की उम्मीद है। इससे सराय काले खां से मोदीपुरम मेरठ तक की यात्रा सिर्फ एक घंटे में पूरी हो सकेगी, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। एनसीआरटीसी की टीमें इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इस वर्ष के अंत तक नमो भारत ट्रेनों का पूरा परिचालन शुरू होने की संभावना है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें