जीआईएस मैपिंग से निगम की स्ट्रीट लाइट, सड़कें, नाले, संपत्ति होंगी आॅनलाइन, दिया अंतिम प्रेजेंटेशन
Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम मैपिंग को लेकर वीरवार को अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर लखनऊ से आए साइंटिस्ट आलोक सैनी ने नगर निगम के अधिकारीयों को को किए गए कार्यो का अंतिम प्रेजेंटेशन दिया गया।
बताय कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा के तहत आने वाले नाले, सड़क, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति को किस प्रकार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। बताया कि इस कार्य प्रणाली को और अधिक आसान बनाया जा रहा है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम की भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस ) सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली सड़कों, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति, नालों, शौचायलयों,पार्कों, व अन्य डेटा, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया गया है। अब एक ही प्लेटफार्म पर सभी प्रकार की सूचना अधिकारियों व निगम की टीम को सरलता से प्राप्त हो सकेगी। जिस पर प्राथमिकता के आधार पर होने वाले कार्य के लिए निर्णय लिया जा सकेगा। बैठक में विस्तार पूर्वक प्रेजेंटेशन दिया गया।
निगम की टीम ने बताया कि सड़कों की लंबाई सड़कों की चौड़ाई सड़कों की स्थिति डाबर की सड़क, आरसीसी की सड़क या इंटरलॉकिंग की सड़क, सभी को कैटेगरी में अलग-अलग करके दशार्या गया है। जिसके माध्यम से अब गाजियाबाद नगर निगम की योजना के तहत कार्य करने का निर्णय प्राथमिकता निश्चित करते हुए लिया जा सकेगा। जिससे शहर वासियों को भी सहूलियत होगी। इसी आधार पर नालों की सफाई स्ट्रीट लाइट की स्थिति निगम की संपत्ति का विवरण शौचालय की स्थिति व अन्य विवरण भी आसानी से एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे। यह तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।