ट्रैफिक नियमों का पालन हमारा दायित्व: अग्रवाल

modinagar news  डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के निर्देशन में छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
यातायात निरीक्षक अजय कुमार यादव व उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि यातायात माह का उद्देश्य शहर को जाम मुक्त ओर व्यवस्थित व दुर्घटना से बचने के लिये जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अगर लोग इन नियमों का पालन करें तो ना केवल उनका सफर सुरक्षित होगा बल्कि उनका परिवार भी खुशहाल रहेगा ।
उन्होंने यह भी कहा कि 18 साल से कम आयु के छात्र कोई भी दोपहिया या चार पहिया वाहन नहीं चला सकता यदि कोई चलाता पकड़ा जाता है उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी और वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरे माह ऐसे कार्यक्रमों व छात्रों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व हैं। क्योंकि छोटी सी भी गलती से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। यातायात निरीक्षक अजय कुमार यादव ने सभी छात्रों और शिक्षकों को यातायात के नियमों की पालन करने की शपथ दिलाई। सभी छात्रों को यह भी संकल्प दिलाया कि वह अपने घरों और आसपास के लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेंगे ताकि वह उनकी अनदेखी से होने वाले हादसों से बच सके। सभी छात्रों से यह भी अपील की कि वह स्कूटी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे । एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र समाज में इस प्रकार के जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूक करते रहते हैं।
इस अवसर तेजपाल सिंह, राज कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, दिनेश कुमार आदि शिक्षक और छात्र व छात्राएं मौजूद रही।

modinagar news

यहां से शेयर करें