सरकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी:महापौर

महापौर ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नेहरू नगर में घर- घर वितरित किए योजनाओं के पत्रक
ghaziabad news  राज नगर मण्डल अध्यक्ष नीरज त्यागी, एवं वार्ड के पार्षद अजीत निगम के साथ महापौर सुनीता दयाल ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को नेहरू नगर स्थित वार्ड 96 जीडीए मार्किट में घर घर सरकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किए और योजनाओं के विषय मे जानकारी भी दी। ताकि लाभार्थी सभी योजनाओं का लाभ ले सकें।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि हमारी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर घर घर पत्रक बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पत्रक में गरीब कल्याण, रोजगार, सशक्त युवा, समृद्ध प्रदेश, किसान कल्याण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की पूरी जानकारी दी गई है।
महापौर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को रेहड़ी-पटरी, ठेला चालक, दुकानदार, गरीब और किसानों तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकतार्ओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
महापौर ने बताया कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिलेभर में पत्रक वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। पार्षद भी अपने अपने वार्डो के सभी घरों, सभी दुकानों, सभी गरीबो, सभी नारियों, सभी युवाओं, सभी किसानो के घर पत्रक वितरण करेंगे और सरकार की योजनाओं के विषय मे जानकारी देंगे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें