Israel-Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानवीय चेहरा आया सामनेः फिलीस्तीन को मदद रहेगी जारी

Israel-Hamas War:  इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग के चलते अब तक सैकड़ो लोग जान गवां चुके हैं। इतना ही नहीं अब यह संख्या हजारों में पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने अपना स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है। इस बीच उन्होंने कहा है कि भारत फिलीस्तीन को मानवीय मदद जारी रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से उनकी देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जमकर तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की और अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत फिलीस्तीन को मानवीय मदद भेजता रहेगा।

यह भी पढ़े : Breaking News:डिप्टी सीएम का यह ऐलान कर देगा अवैध इमारत को ध्वस्त और कॉलोनाइजरों को सलाखों के पीछे, जाने पूरा मामला

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसराइल हमास के बीच जंग में भारत की नीति स्पष्ट है। हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं। हमने इसराइल पर भयानक आतंकी हमले की निंदा की तो संघर्ष के बीच गज में नागरिकों के मारे जाने की भी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बगाची ने कहा कि फिलीस्तीन पर भारत के रूप में कोई परिवर्तन नहीं आया है। फिलिस्तीन मसले पर हम दो राष्ट्र के सिद्धांत को मानते हैं और स्वतंत्र संप्रभु फिलिस्तीन के गठन के लिए सीधी वार्ता के पक्षधर हैं। हम चाहते हैं कि फिलीस्तीन के साथ इजरायल के अधिकारों की भी रक्षा हो और अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए।

यहां से शेयर करें