Israel and Hamas War: अमेरिका ने अपने नागरिकों की ये सब हिदायतें

Israel and Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इस दौरान इजरायल की वायु सेना ने गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रही है। इजरायली वायु सेना के हमले में गाजा का जेहरा शहर पूरी तरह बर्बाद हो गया। इस दौरान 900 साल पुराना चर्च भी चपेट में आ गया। इससे 18 लोगों की जान जा चुकी, जबकि कई लोग घायल हो गए। इसमें ईसाई और मुस्लिम समुदाय के 500 लोग शरण लिए हुए थे।इस बीच, शनिवार को राफा क्रांसिंग को मानवीय सहायता के लिए फिर से खोल दिया गया है। यह गाजा पट्टी और मिस्र के बीच स्थित है।

यह भी पढ़े : UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विश्वसनियता पर खड़े हो रहे सवाल

 

राफा क्रॉसिंग (Rafa Crossing) के खुलने से पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी दुतावास ने बताया कि गाजा और मिस्र के बीच राफा क्रॉसिंग को 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे खोला जाएगा। दूतावास ने कहा कि स्थिति का अच्छी तरह आकलन करके ही अमेरिकी नागरिक (American citizen) सीमा पार करें।

यहां से शेयर करें