Raid from Delhi to Ranchi: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में रांची के इस्लामनगर इलाके से आईएसआईएस संदिग्ध आतंकवादी अजहर दानिश को गिरफ्तार किया है। अजहर दानिश के खिलाफ दिल्ली में पहले से एक मामला दर्ज था, जिसके आधार पर उसकी तलाश चल रही थी। गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
Raid from Delhi to Ranchi:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त छापेमारी में कुल आठ संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है। अभियान के तहत देशभर में 12 से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकवादियों का संबंध आईएसआईएस के बड़े मॉड्यूल से है और वे बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। दिल्ली से आतंकी आफताब को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मुंबई का निवासी है। रांची से अजहर दानिश उर्फ दानिश को हिरासत में लिया गया।
Raid from Delhi to Ranchi:

