नोएडा और ग्रेटर नोएडा सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा हुआ है। लेकिन विभाग के अफसरों की मिली भगत से ये कब्जाधारी धीरे धीरे मजबूत हो जाते है। अब सिंचाई विभाग की नींद टूट गई है। रबूपुरा में सिंचाई विभाग की जमीन पर 40 से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। बता दें कि सिंचाई विभाग ने इन लोगों को नोटिस जारी किए, जिसके बाद सुनवाई की गई। अंत में अतिक्रमण करने वाले लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए।
बुलडोजर चला मुक्त कराई जमीन
बताया गया कि कुछ लोगों ने अपनी मकान व दुकान के अगले हिस्सों को अपने आप तोड़कर अवैध निर्माण हटा लिया। बचे हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए जमीन को मुक्त करा दिया। अब इस जमीन पर नाले का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
एसडीएम बोले, नही होने देंगे अतिक्रमण
उप-जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने बताया कि रबूपुरा में पब्लिक इंटर कॉलेज से चामुंडा मंदिर मोड़ तक महाराणा प्रताप चैक के पास लोगों ने सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण करके उस पर दुकान बना ली थी। सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस की कार्रवाई पूरी किए जाने के बाद कुछ दुकानदारों ने स्वयं अवैध निर्माण को हटा लिया, जिन अतिक्रमणकारियों ने अपने अवैध निर्माण को नहीं हटाया, उसको जेसीबी मशीन लगाकर हटवा दिया गया है।