डाउन हुई IRCTC वेबसाइटः ट्रेनों में टिकट बुक कराने में आ रही दिक्कतें

Rail Ticket Booking News: दिवाली के मौके पर हर व्यक्ति अपने घर जाना चाहता है। दिल्ली एनसीआर में पूर्वांचल के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं, इसलिए ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है। सोने पर सुहागा आईआरसीटीसी की वेबसाइट भी डाउन हो गई है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टिकट बुक करने में दिक्कतें आ रही है। तत्काल टिकट के लिये लैपटॉप और कंप्यूटर पर बैठे लोग हाथ मसलते रह गए।

बता दें कि  यह पहला मौका नहीं है जब IRCTC की ट्रेन टिकट बुकिंग साइट डाउन (irctc website down) हुई है। इससे पहले दिसंबर 2024 में तो तीन-तीन बार ऐसा हो चुका है। इस बार भी धनतेरस से एक दिन पहले उस समय सर्विस डाउन हुई है जबकि तत्काल की बुकिंग शुरू हुई थी। दिवाली  कुछ ही दिन दूर है और देशभर के लोग त्योहार के लिए घर जाने की तैयारी में हैं। लेकिन अभी कन्फर्म ट्रेन टिकट पाना आसान काम नहीं है। यदि आप सही तरीके से योजना नहीं बनाते हैं, तो आपको वेटिंग लिस्ट में जगह मिल सकती है। इस दिवाली कन्फर्म तत्काल टिकट जल्दी पाने में आपकी मदद करने के लिए यहां पांच आसान और उपयोगी सुझाव दिए गए हैं।

तत्काल बुकिंग

तत्काल बुकिंग आपकी यात्रा तिथि से एक दिन पहले, एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है। आखिरी मिनट तक इंतज़ार न करें। विंडो खुलने से कम से कम 10-15 मिनट पहले लॉग इन करें। अपनी ट्रेन संख्या, रूट और क्लास पहले से चुनकर रखें ताकि बुकिंग शुरू होते ही आप सीधे भुगतान कर सकें। यहां हर सेकंड मायने रखता है।

यह भी पढ़ें: आजम खां के बाहर आते ही रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी की खुलने लगी पोल, चौथी पत्नी को लेकर कोर्ट का ये है आदेश

यहां से शेयर करें