Iran Fire: ईरान के नशा मुक्ति केंद्र में लगी आग, 32 की मौत

Iran Fire:  तेहरान। उत्तरी ईरान में शुक्रवार को एक नशा मुक्ति केंद्र में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा लैंगरोड शहर में हुआ।

Iran Fire:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस केंद्र के प्रबंधक व अन्य कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह शहर अफगानिस्तान से पश्चिमी यूरोप तक पोस्ता, अफीम और हेरोइन के स्रोत की तस्करी के मुख्य मार्ग पर स्थित है। एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि केंद्र में एक हीटर की वजह से आग लगी।

 

आग पर काबू पा लिया गया है और संबंधित प्राधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख गुलामहुसैन मोहसेनी इजेई ने पूर्ण जांच का हुक्म दिया है. इससे पहले सितंबर में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मालिकाना हक वाली एक कार बैटरी फैक्टरी में एक सप्ताह से भी कम वक्त में दो बार आग लगी थी. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.

2017 में भी लगी थी भीषण आग 

अन्य फुटेज में आपातकालीन कर्मियों, अग्निशामकों और एम्बुलेंस को आग पर काबू पाने के बाद घटना स्थल पर इकट्ठा होते हुए दिखाया गया है, तस्वीरों में दिखाया गया है कि केंद्र की छत नष्ट हो गई है, इसकी खिड़कियां टूट गई हैं और इसकी दीवारें धुएं से काली हो गई हैं.

इससे पहले ईरान में आगजनी की बड़ी घटना जनवरी 2017 में देखने को मिली थी, जब तेहरान में 15 मंजिला प्लास्को शॉपिंग सेंटर में आग लगने से 16 अग्निशामकों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी.

pollution News: गैंस चैबर में रहने को मजबूर हो रहे करोड़ों लोग

Iran Fire:

यहां से शेयर करें