Iran Attacks: सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक के बाद अब ईरान ने भी खलबली मचा दी है। ईरान की कार्रवाई से पहले पश्चिम एशिया में कुछ बड़ा होने की आशंका जताई जा रही थी। हमले के बाद अब यह आशंका सच साबित हो गई। ईरान ने इजरायल पर सेकड़ों ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया। हालांकि, इजरायली सैन्य अफसरों ने सिर्फ एक सैन्य ठिकाने को मामूली नुकसान पहुंचने का दावा किया है। मीडिया खबरों में एक बच्ची के घायल होने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर 185 ड्रोन के जरिये हमला किया। इसके साथ ही तेहरान की ओर से 110 जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें भी दागी गईं। क्रूज मिसाइल फायर करने की भी बात कही जा रही है। मगर उसकी पुष्टी नही हो पाई है।
यह भी पढ़े : Noida News:बच्ची को दूध पीलाते पीलाते मां को हुआ हार्ट अटैक, शादी का माहौल मातम में बदला
Iran Attacks:
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर 185 ड्रोन से हमला किया। इसके अलावा 110 जमीन से जमीन पर मार करने वाली और 36 क्रूज मिसाइलें भी दागी गईं। इससे इजरायली क्षेत्र का आसमान पट गया। मीडिया में आए वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है मानो आतिशबाजी चल रही हो। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर मिसाइलें और ड्रोन ईरान से ही छोड़ गया, जबकि कुछ मिसाइलें इराक और यमन से भी दागी गई हैं। ईरानी हमले की सूचना मिलते ही पश्चिमी देश इजरायल की रक्षा के लिए सामने आ गए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि ईरान की तरफ से दागी गईं तकरीबन सभी मिसाइलों और ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया.‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में इजरायल के दो अधिकारियों का हवाला दयिा है। इन अधिकारियों का कहना है कि कुल मिलाकर 331 ड्रोन और मिसाइलें उनके देश की तरफ दागी गईं. इनमें से 185 ड्रोन, 110 सरफेस टू सरफेस मार करने वाली मिसाइलें और 36 क्रूज मिसाइलें थीं। बता दें कि मारक क्षमता के लिहाज से क्रूज मिसाइलें काफी खतरनाक होती हैं। यह अपने टारगेट को तबाह करने में ज्यादा सक्षम होते हैं। इसमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।