IPL 2026: खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जारी, दिसंबर के मध्य में अबू धाबी में लगेगी बोली

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को 350 खिलाड़ियों की अंतिम शॉर्टलिस्ट जारी कर दी। कुल 1,390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से चुनिंदा 350 को ही ऑक्शन में मौका मिला है। यह सूची भारतीय और विदेशी सितारों से सजी हुई है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं जो फ्रेंचाइजी के बीच जोरदार बोली का कारण बन सकते हैं।

शॉर्टलिस्ट में कुल 240 भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनमें 224 अनकैप्ड (अनुभवहीन) खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, 110 विदेशी खिलाड़ी सूची में जगह बना चुके हैं, जिनमें से 14 अनकैप्ड हैं। फ्रेंचाइजी को कुल 77 स्लॉट्स भरने हैं, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। खास बात यह है कि 40 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है, लेकिन भारतीयों में केवल दो नाम हैं – वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई।

प्रमुख खिलाड़ियों पर नजरें
शॉर्टलिस्ट के पहले सेट में कई स्टार प्लेयर्स शामिल हैं, जो नीलामी की शुरुआत में ही हाई वॉल्यूम वाली बोली ट्रिगर कर सकते हैं। इनमें न्यूजीलैंड के देवोन कॉनवे, ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर-मैकगर्क और कैमरन ग्रीन, भारत के सरफराज खान और पृथ्वी शॉ, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर जैसे नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा, क्विंटन डी कॉक को लास्ट मिनट में शॉर्टलिस्ट में जोड़ा गया है, जबकि रचिन रविंद्रा, जेमी स्मिथ और कैमरन ग्रीन जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे भी बोली की जंग में उतरेंगे। दूसरे सेट में इंग्लैंड के गस एटकिंसन, श्रीलंका के वनिंदु हसारंगा जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं।

ओवरसीज प्लेयर्स में अफगानिस्तान के अरब गुल, इंग्लैंड के माइल्स हैमंड और साउथ अफ्रीका के डैन लेटेगन जैसे नए चेहरे भी जोड़े गए हैं। विकेटकीपर्स की कैटेगरी में टॉम बैंटन, जॉर्डन कॉक्स, शाई होप, जोश इंग्लिस, बेन मैकडर्मॉट, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा और टिम सीफर्ट जैसे नाम हैं।

ऑक्शन की रूपरेखा
आईपीएल 2026 की मेगा ऑक्शन 16 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में आयोजित होगी। बोली भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। फ्रेंचाइजी इस नीलामी के जरिए अपनी टीमों को मजबूत करेंगी, खासकर 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की चैंपियनशिप जीत के बाद नई चुनौतियां सामने हैं।

बीसीसीआई के इस कदम से युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिला है, जो आईपीएल को और रोमांचक बनाने में योगदान देंगे। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन से सितारे किन फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे। अधिक अपडेट्स के लिए आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

यहां से शेयर करें