Ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुक्रवार को अपने सभागार कक्ष में विभिन्न आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल एवं ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की नीलामी
प्रक्रिया का आयोजन किया। नीलामी के माध्यम से जीडीए को लगभग 234.11 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। इससे पूर्व 8 जनवरी, 2026 को नीलामी में 11 संपत्तियों से लगभग 194 करोड़ की आय हुई थी। जनवरी माह में दोनों नीलामियों से कुल मिलाकर लगभग 429 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय आय की संभावना है।
शास्त्री नगर योजना के आवासीय भूखंडों पर निवेशकों की असाधारण रुचि रही। बागवाली कॉलोनी के दो आवासीय भूखंड, जिनका रिजर्व प्राइस 60,000 प्रति वर्गमीटर था, 2,20,000 और 2,60,000 प्रति वर्गमीटर की दर से बिके। वहीं कौशांबी योजना के भूखंड 93,000 प्रति वर्गमीटर की दर से क्रमश: 1,61,000 और 1,95,000 प्रति वर्गमीटर में नीलाम हुए।
वैशाली और कोयल एन्क्लेव रहे नीलामी का आकर्षण
वैशाली योजना में 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला स्कूल भूखंड 95,500 प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग ?3.82 करोड़ में नीलाम हुआ। वहीं, नीलामी का मुख्य आकर्षण कोयल एन्क्लेव योजना के दो ग्रुप हाउसिंग भूखंड रहे, जिनका रिजर्व प्राइस 60,000 प्रति वर्गमीटर था। ये भूखंड 60,400 और 60,450 प्रति वर्गमीटर की दर से बिके, जिससे जीडीए को लगभग 158.03 करोड़ की आय हुई।
इन्द्रप्रस्थ योजना, पॉकेट-डी में 4353 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले ग्रुप हाउसिंग भूखंड का रिजर्व प्राइस 43,500 प्रति वर्गमीटर था, जो 56,500 प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग 24.59 करोड़ में नीलाम हुआ। वहीं पॉकेट-ई में स्थित दो व्यावसायिक भूखंड 62,000 प्रति वर्गमीटर की दर से लगभग 1.20 करोड़ प्रति भूखंड में बिके।
क्या कहते हैं जीडीए प्रवक्ता
जीडीए प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ल ने बताया कि नीलामी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की पारदर्शी कार्यप्रणाली, सुव्यवस्थित नीतियों और योजनाओं के प्रति निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दशार्ती है। अपेक्षा से अधिक आय मिलने से भविष्य की नीलामियों के लिए सकारात्मक संकेत प्राप्त हुए हैं।
Ghaziabad news

