New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (ईआर-I) टीम ने हिमाचल प्रदेश से चरस सप्लाई करने वाले एक इंटर-स्टेट ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपी के पास से 2.760 किलो चरस बरामद की। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/25 के तहत क्राइम ब्रांच थाने में एफ़आईआर नंबर 368/25 दर्ज की गई है।
डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि हिमाचल से एक तस्कर दिल्ली पहुंचा है। टीम ने निगरानी के बाद आरोपी जमाल अख्तर अंसारी (39), निवासी मुंब्रा अमरूद नगर, जिला ठाणे, मुंबई को अक्षरधाम के पास से दबोचा। तलाशी में 2.760 किलो चरस बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह साड़ी का व्यवसाय करता है, लेकिन अधिक मुनाफे के लालच में ड्रग तस्करी में शामिल हो गया। उसने हिमाचल से चरस खरीदकर दिल्ली, मुंबई और गोवा में सप्लाई करने की योजना बनाई थी। बरामद चरस मुंबई के एक सप्लायर को पहुंचाई जानी थी।
डीसीपी के अनुसार, जांच में सामने आया कि आरोपी गिरफ्तारी से पहले कई राज्यों में रुककर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अब इस ड्रग सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की पहचान में जुटी है।
New Delhi news

