ghaziabad news दशवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नया गाजियाबाद रजापुर ब्लॉक की साध संगत ने डेरा सच्चा सौदा व् मानवता भलाई केंद्र मटियाला स्थित मानवता भलाई केंद्र में और शहर ब्लॉक की संगत ने करहेड़ा पुल के पास स्थित मानवता भलाई केंद्र पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें योगाचार्य के जरिए, उन्हें विभिन्न योग मुद्राओं से अवगत कराते हुए, योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर नया गाजियाबाद राजपुर ब्लॉक और शहर ब्लॉक की साध संगत ने योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और योगा अभ्यास किया। गांव मटियाला स्थित मानवता भलाई केंद्र पर देवी सहाय इन्सां के नेतृत्व में सभी ने योग अभ्यास किया ।