International Yoga Day 2024: आज दुनिया मना रही योग दिवस, पीएम मोदी ने श्रीनगर में किया योग
1 min read

International Yoga Day 2024: आज दुनिया मना रही योग दिवस, पीएम मोदी ने श्रीनगर में किया योग

International Yoga Day 2024: नई दिल्ली। आज दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। यही कारण है कि दुनियाभर में योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस मनाया जाता है। वहीं लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग दिवस मनााय। यह कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था। हालांकि बारिश की वजह से इसे इनडोर में आयोजित किया गया। इस बार योग दिवस का थीम है, ‘योग स्वयं और समाज के लिए।’ इस मतलब योग खुद की और समाज की भलाई के लिए है। श्रीनगर में योग करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लोगों से मिलने उनके बीच पहुंच गए। बाहर बड़ी संख्या में मौजूद कश्मीरियों से पीएम मोदी ने बात की। बता दें कि बारिश के चलते योग दिवस का कार्यक्रम खुले में डल लेक के किनारे नहीं हो पाया था। हालांकि पीएम मोदी ने कहा था कि वह सबसे मुलाकात करके ही जाएंगे।

International Yoga Day 2024:

पीएम मोदी ने कहा कि ऋषिकेश और काशी से लेकर केरल तक, हम भारत में योग पर्यटन का एक नया चलन उभरते हुए देख सकते हैं। प्रामाणिक योग सीखने के लिए दुनिया भर से लोग भारत आ रहे हैं। पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी में योग सत्र का नेतृत्व किया। पीएम कई योग मुद्रा करते दिखे। प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (एसकेआईसीसी) में योगाभ्यास किया। पीएम कई योग मुद्रा करते दिखे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में हम उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है। मैं देश के लोगों और दुनिया के हर कोने में योग करने वाले लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर ली है।

International Yoga Day 2024:

योगी ने लखनऊ में किया योग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ लखनऊ स्थित राजभवन प्रांगण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

International Yoga Day 2024:

भारत का योग अब पूरी दुनिया में प्रसिद्धः अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने योग को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम किया है। पूरी दुनिया के योग प्रेमी योग कर रहे हैं और अपने जीवन और समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। भारत भाग्यशाली है कि भारत का योग अब पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

योग ने लोगों की जिंदगी बदलीः बाबा रामदेव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग सदियों से चला आ रहा है और हमेशा रहेगा। मैं भी पिछले 50 सालों से योग का अभ्यास कर रहा हूं। योग ने लोगों की जिंदगी बदल दी है।

15 हजार फुट की ऊंचाई में जवानों ने किया योग
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के जवानों ने सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 15,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर योग किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में आयोजित योग कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।

राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख ने मथुरा में किया योगासन
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राजनयिकों के साथ दिल्ली में योग किया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और अन्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में योग सत्र में हिस्सा लिया।

International Yoga Day 2024:

यहां से शेयर करें