Hapur news : सरस्वती इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईसेस में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथिसीओ हापुड़ वरून मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को उनके कर्तव्यो व श्रम से कानून एवं अधिकारों की जानकारी दी।
साथ ही उन्होनें समाज में श्रमिको का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने जागरूकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ जे रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन जी, प्रधानाचार्य डॉ सौरभ गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेके गोयल, लीगल डायरेक्टर आरपी सिंह, सचिव एम नटराजन, सरस्वती कॉलेज आॅफ फॉमेसी के प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार, सरस्वती कॉलेज आॅफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या मनोहरी शिवाकुमार, एचआर मैनेजर श्रीमती लुकरेशिया रूबावथी सतीश एवं समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।