International Trade Fairs:ग्रेनो प्राधिकरण ने प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में लगाया स्टॉल

Delhi । दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले (International Trade Fairs) में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के मंत्री राकेश सचान, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, डीएम गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आयुक्त एवं निदेशक राजेश कुमार के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल का जायजा लिया।  मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में जाकर प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया।

यह भी पढ़े :International Trade Fairs:यमुना प्राधिकरण का स्टाल देख गद गद हुए सीएम योगी,प्रोजेक्टस की ली पूरी जानकारी

ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर गंगाजल, वन मैप ग्रेटर नोएडा,  मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक हब, डाटा सेंटर, स्मार्ट एलईडी लाइट, आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है।  ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर सीईओ एनजी रवि कुमार और ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को इन परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में लैंड बैंक अधिक से अधिक तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने क्यूआर कोड के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी जानकारी निवेशको तक पहुंचाने की सराहना की।

यहां से शेयर करें