International Trade Fairs:यमुना प्राधिकरण का स्टाल देख गद गद हुए सीएम योगी,प्रोजेक्टस की ली पूरी जानकारी
1 min read

International Trade Fairs:यमुना प्राधिकरण का स्टाल देख गद गद हुए सीएम योगी,प्रोजेक्टस की ली पूरी जानकारी

ग्रेटर नोएडा । दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fairs) के 42 वें संस्करण में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा भी स्टाल लगाया गया। यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा  द्वारा यमुना प्राधिकरण स्टाल का भ्रमण किया गया, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा मुख्य सचिव को प्राधिकरण की योजनाओं से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े : Karma Hyundai: भानु के कार्यकर्ताओं ने हुंडई के बाहर किया प्रदर्शन

 

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारत मण्डपम में हॉल नंबर 2 पर स्थित उत्तर प्रदेश हॉल का निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह  द्वारा मुख्यमंत्री को विगत 06 वर्षों के औद्योगिक विकास, अवस्थापना विकास सहित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पॉड टैक्सी, फिल्म सिटी, डेटा सेंटर पार्क आदि अन्य योजनाओ को प्रदर्शित किया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में बताये प्राधिकरण के स्टाल पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल ड्वाइसेज पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, अपेरल पार्क, टॉय पार्क सहित विभिन्न योजनावों की प्रगति को दर्शाया गया है।  मुख्य कार्यपालक अधिकारी  के साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, स्टाफ आॅफिसर नंदकिशोर सुन्दरियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें