Lucknow में 25 मार्च को होगा अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव

Lucknow: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव-2023 लखनऊ के होटल द सेंट्रम में 25 मार्च को होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्यक्रम में 21 देशों के राजदूत आएंगे। ऐसा पहली बार होगा,जब देश में किसी औद्योगिक संगठन के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के उत्थान के लिए आयोजित कार्यक्रम में इतने सारे राजदूत एक एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद होंगे।
गाजियाबाद के होटल तुषार कविनगर में मंगलवार को इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
Lucknow:उन्होंने बताया कि इस बिजनेस कॉन्क्लेव का उद्देश्य एमएसएमई के उत्पादों के निर्यात की संभावनाएं तलाशना, तकनीकि के आदान-प्रदान को बढ़ाना, द्विपक्षीय निवेश को बढ़ाना और बिजनेस डेलिगेशन का गेट-टू-गेदर है। इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के 250 डेलिगेट्स आएंगे। वहां पर  एमएसएमई के कुछ प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। 21 देशों के राजनयिक कॉन्क्लेव में अपने यहां इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, निवेश और तकनीकि ट्रांसफर की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद डेलिगेट्स के साथ पैनल डिस्कशन चलेगा।

यह भी पढ़े:Noida News:जिले में शांति बनाने को कमिश्नर ने उठाएं ये कदम

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि कॉन्क्लेव में भाग लेना एमएसएमई उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर होगा। एमएसएमई देश की अर्थव्यवस्था एवं निर्यात में बहुत बड़ा योगदान है। यह बिजनेस कॉन्क्लेव एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जेपी कौशिक, एसके शर्मा, मनोज कुमार, अमित नागलिया, यश जुनेजा, शशांक गुप्ता, अनिल कपूर, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें