‘हमारे आंतरिक मामलों में दखल बर्दाश्त नहीं’

अमेरिका के हस्तक्षेप पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं-
new delhi news भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली भीषण झड़पों के बाद शनिवार शाम सीजफायर की घोषणा की गई। सबसे पहले इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने भी युद्धविराम की पुष्टि की। हालांकि, इस पूरे मामले में अमेरिका के हस्तक्षेप को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अमेरिकी भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में किसी बाहरी देश का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है।
सुप्रिया श्रीनेत ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान एक दुष्ट देश है, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वह हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है और आतंकवादियों को पनाह देता है। यह वही पाकिस्तान है, जहां अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारा था। ऐसे देश पर कैसे विश्वास किया जा सकता है?
प्रधानमंत्री दें स्पष्टीकरण: कांग्रेस 
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि संसद का सत्र बुलाकर प्रधानमंत्री को इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किस प्रकार युद्धविराम की घोषणा की और अमेरिका किस अधिकार से भारत और पाकिस्तान को समानांतर रखकर बातचीत कर रहा है। श्रीनेत ने शिमला समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि क्या अमेरिका की इस मध्यस्थता का मतलब यह है कि शिमला समझौता रद्द हो गया है? कांग्रेस ने सीधा सवाल किया है कि प्रधानमंत्री और भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अमेरिका हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप क्यों कर रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप का बयान
रविवार को एक्स पर ट्रंप ने लिखा कि मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने समझदारी और धैर्य का परिचय देते हुए इस लड़ाई को रोकने का फैसला लिया। युद्ध में लाखों निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी। अमेरिका को गर्व है कि वह इस ऐतिहासिक निर्णय में मददगार साबित हुआ। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दोनों देशों के साथ व्यापार को बढ़ाने और कश्मीर मामले के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और भारत सरकार से अमेरिकी हस्तक्षेप पर जवाब मांगने की मांग की है।

new delhi news

यहां से शेयर करें