New Delhi news शाहदरा जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा (एएटीएस) ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी की कारें बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेरठ निवासी काम्याब (50) के रूप में हुई है, जो पहले भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एएटीएस टीम को सक्रिय किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक शातिर वाहन चोर चोरी की शेवरले बीट कार से ताहिरपुर चौक होते हुए दिलशाद गार्डन की ओर जा रहा है। पुलिस ने इलाके में जाल बिछाकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े
पुलिस पूछताछ में काम्याब ने खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर में कार चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर अन्य जिलों में बेचता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन और कारें बरामद कीं। ये सभी वाहन दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित पाए गए। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों माजिद और ताजू के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
New Delhi news

