विजेता टीमों व प्रतियोगियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
Ghaziabad News: मोहन नगर स्थित आईटीएस में अन्तमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता विबग्योर-2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों के 500 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विद्यार्थियों को एक सार्थक मंच उपलब्ध करना था। जहां वे अपनी चहुंमुखी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें और एक दूसरे की गतिविधियों को जाने।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुविख्यात शिक्षाविद, व्यवसाय जगत के शीर्ष पदों को सुशोभित करने वाले आईईटीई, नयी दिल्ली के पूर्व प्रेजिडेंट डॉ एचएस शर्मा, आईटी तथा स्नातक विभाग के निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय, एमसीए विभाग की संयोजिका प्रो पूजा धर तथा सह-संयोजिका प्रो स्मिता कंसल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आईटीएस समूह के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 50 से भी अधिक संस्थाओं के छात्रों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया तथा सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी।
Ghaziabad News:
निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियों, संवाद के साथ साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डॉ एचएस शर्मा ने कहा कि यह प्रयास इस संस्थान की दूरदर्शिता परिलक्षित करता है। आईटी क्विज में प्रथम पुरस्कार प्राची एवं गोविंदा (आईटीएस गाजियाबाद), द्वितीय पुरस्कार चिराग गुप्ता व गौरव शर्मा (आईटीएस गाजियाबाद), तृतीय पुरस्कार युगपाल तथा ऋषभ सोलंकी (इनमेंनटेक), स्टोरी टेलिंग में प्रथम पुरस्कार आयुष सिंह (इनमेंटेक), द्वितीय पुरस्कार गौरी शर्मा (आईटीएस गाजियाबाद), तृतीय पुरस्कार अनुष्का त्रिपाठी (आईटीएस गाजियाबाद), नॉन स्टॉप कोडिंग में प्रथम पुरस्कार अर्पण सिद्धू (आईटीएस गाजियाबाद), द्वितीय पुरस्कार कुश कुमार चौधरी (एबीईएसआईटी गाजियाबाद), तृतीय पुरस्कार मोहम्मद आमीन (मेवाड इंस्टीयूट गाजियाबाद), रंगोली में प्रथम पुरस्कार दीप शिखा व महक (आईटीएस गाजियाबाद), द्वितीय पुरस्कार शिवाली बालियान व ज्योति (आरकेजीआईटी गाजियाबाद), तृतीय पुरस्कार पारुल जिंदल तथा दिव्यांश गर्ग (आईटीएस गाजियाबाद), प्रोजेक्ट आईडिया प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार प्रज्वल पांडे, तनिषा दीक्षित तथा अनिल तिवारी (आईटीएस गाजियाबाद), द्वितीय पुरस्कार कौशलेश अग्रवाल तथा आयुषी शर्मा (आईटीएस यूजी कैंपस गाजियाबाद), तृतीय पुरस्कार अमित सिंह, अदिति अग्रवाल तथा कुशल श्रीवास्तव (आईटीएस गाजियाबाद) रहे। अपराह्न आयोजित किये गए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीमों एवं प्रतियोगियों को पुरस्कार मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Ghaziabad News: