muradnagar news दिल्ली मेरठ रोड स्थित आईएएमआर लॉ कॉलेज ने सोमवार को अधिवक्ता संघ की सहभागिता से अमृत काल की ओर एक कदम या पुलिस राज्य’ विषय पर अंतर-महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 20 लॉ कॉलेजों के उत्साही छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ चर्चा और महत्वपूर्ण विचार-विमर्श की भावना को बढ़ावा दिया। इस मौके पर पूर्व न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, आईएएमआर लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉ. मीनाक्षी तोमर, विभाग के प्रमुख डॉ. सुनीत द्विवेदी और अन्य प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।