शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस ) प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

ghaziabad news  गाजियाबाद में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करना आसान नहीं होगा। शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस ) प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ ली है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में यह परियोजना 15 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर है। इसके तहत शहर के 41 प्रमुख सिग्नलों पर फाउंडेशन कार्य पूरा कर लिया गया है और पोल लगाने का कार्य प्रगति पर है। इस स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 2.43 करोड़ रुपये की लागत से नवयुग मार्केट में आईटीएमएस बिल्डिंग का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है, जो मॉडर्न ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का मुख्य केंद्र बनेगी। यहां से पूरे शहर में लगे कैमरों और ट्रैफिक गतिविधियों की रियल टाइम निगरानी की जाएगी।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत 16 प्रमुख चौराहों पर 78 हाई-टेक कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे, जिनमें स्पीड मॉनिटरिंग, नंबर प्लेट रीडिंग और आॅटोमैटिक चालान जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
बताया कि तेज रफ्तार वाहनों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिससे सड़क हादसों पर लगाम लगेगी।  इन स्थानों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें तिगड़ी गोल चक्कर,शालीमार गार्डन डेढ़ सौ फुटा रोड,दुहाई मेरठ रोड,इंदिरा गढ़ी,यूपी गेट,लालकुआं,सावरी रोड,कौशांबी डिपो,कौशांबी बस स्टैंड,सूर्य नगर रोड,चौधरी चरण सिंह मार्ग,अप्सरा बॉर्डर,भोपुरा रोड,वजीराबाद रोड,डीएलएफ रोड आदि है।
क्या कहते हैं मुख्य अभियंता
मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि -53 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट में रोडसाइड यूनिट्स, कैमरा इंस्टॉलेशन और मॉनिटरिंग सेंटर के साथ-साथ पूरी तकनीकी डक्टिंग का कार्य तेजी से जारी है। 41 सिग्नलों पर रोडसाइड यूनिट्स का कार्य पूरा कर लिया गया है, अब अगला चरण कैमरा इंस्टॉलेशन और सिग्नल नियंत्रण की दिशा में है।
नगर निगम ने बताया कि यह सिस्टम सिर्फ स्पीड कंट्रोल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह यातायात प्रबंधन, ट्रैफिक उल्लंघन की स्वत: पहचान, और ई-चालान जनरेशन को भी आॅटोमेट करेगा।
महापौर और नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कार्यों के दौरान प्रशासन को सहयोग दें, ताकि गाजियाबाद को स्मार्ट और ट्रैफिक कंट्रोल में सक्षम शहर बनाया जा सकें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें