Insurance company: वित्त मंत्री को GIC CMD ने 1083.60 करोड़ रुपये का सौंपा चेक
1 min read

Insurance company: वित्त मंत्री को GIC CMD ने 1083.60 करोड़ रुपये का सौंपा चेक

Insurance company:नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी रे) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1083.60 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा।

Insurance company:

वित्त मंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक्स पूर्व में (ट्विटर) पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रामास्वामी नारायणन से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1083.60 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया।

Insurance company:

उल्लेखनीय है कि जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को संक्षिप्त रूप में जीआईसी रे कहा जाता है। ये भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की पुनर्बीमा कंपनी है, जिसका पंजीकृत कार्यालय और मुख्यालय मुंबई में है। इसे 22 नवंबर, 1972 को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत शामिल किया गया था।

Insurance company:

यहां से शेयर करें