नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निर्माण विभाग के अधिकारियो के साथ की बैठक
ghaziabad news शहर के विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निर्माण विभाग की टीम के साथ बैठक की। बैठक में आंतरिक वार्डों में चल रहे कार्यों की रफ्तार बढ़ाने, कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने, वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी कार्य प्रारंभ करने में लापरवाही मिलने पर फर्म और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मुख्य अभियंता निर्माण को चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग प्रबल करने के लिए कहा गया। साथ ही आंतरिक वार्डों में विकास कार्य रफ्तार से पूरे हो कार्य योजना बनाने के लिए भी निर्देश दिए। सभी वार्डों में चल रहे कार्यों की रिपोर्ट भी देखी गई। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो इस विषय पर जोर देने के लिए समस्त सहायक अभियंता निर्माण और अधिशासी अभियंता निर्माण को विशेष रूप से निर्देश दिए।
पार्षदों से समन्वय करते हुए चल रहे निर्माण कार्यों पर निरीक्षण करने के लिए भी बैठक में निर्देश दिए गए। ऐसे फर्म और ठेकेदार जिनके द्वारा वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट करने के लिए भी निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी व अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता सहित निर्माण की समस्त टीम मौजूद रही।