Greater Noida News: आमतौर पर पुलिस को दूसरी निगाहों से ही देखा जाता है। पुलिस पर हमेशा किसी को पीटने के आरोप लगते है। लेकिन पुलिस का एक ऐसा भी चहेरा है जिसे देखने पर मानवता ही झलकती है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग की दर्दनाक घटना में घायल 11 साल का मासूम घायल हो गया था। उसे खून की जरुरत पड़ी तो थाना जारचा प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश नाथ सिंह ने अपना खून दे दिया। जिसकी हर साँसों के लिए परिवार और पूरा इलाका दुआ कर रहा है।
पहले बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा था, अअ आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कृष्ण ने हल्का मूवमेंट करना शुरू कर दिया है, जिसे बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। यह खबर सुनते ही परिवार की आँखों में कई दिनों बाद उम्मीद की एक किरण जगी। स्थिति गंभीर होने पर रक्त की आवश्यकता पड़ी तो इंस्पेटर कैलाश नाथ सिंह और पुलिस टीम ने तुरंत आगे बढ़कर रक्तदान किया। उनके इस कदम की चैतरफा सरहाना की जा रही है।
यह भी पढ़ें: क्यों मचाई तबाही: असामान्य मार्ग और धीमी गति बनी विपदा का कारण

