दुहाई में माइनर और तालाब का निरीक्षण: सीडीओ ने दिए सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

ghaziabad news  जनपद गाजियाबाद के दुहाई क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग के माइनर और तालाब का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,कृषि निदेशक , अधिशासी अभियंता नगर निगम,अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ने अवगत कराया कि माइनर में जल प्रवाह न होने के कारण उसकी नियमित सफाई संभव नहीं हो पा रही है। इस पर सीडीओ ने निर्देश दिया कि नियमानुसार माइनर को नगर निगम को हस्तांतरित करने हेतु पत्र प्रेषित किया जाए और शीघ्र इसकी सफाई सुनिश्चित कराई जाए।

-तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर

अधिशासी अभियंता नगर निगम ने जानकारी दी कि तालाब की सफाई के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि स्थल की पैमाइश कर आवश्यकतानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस निरीक्षण के माध्यम से प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी और जिम्मेदार विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करना होगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें