बाढ़ग्रस्त इलाकों का करें निरीक्षण और भूमाफियाओं पर कसे शिकंजा :डीएम

ghaziabad news  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने शनिवार को लोनी क्षेत्र के विकास और प्रमुख नागरिक समस्याओं के समाधान हेतु एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंघनवाल, अधिशासी अभियंता के.के. मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में जाम, जलभराव और गड्ढायुक्त सड़कों को लोनी की मुख्य समस्याएं बताते हुए जिलाधिकारी ने एक मासिक विशेष अभियानचलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें , और क्षेत्र को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी दो महीनों में दिल्लीझ्रदेहरादून एक्सप्रेस-वे चालू हो जाएगा, जिससे लोनी क्षेत्र की जाम की समस्या में व्यापक राहत मिलेगी। वहीं, दिल्ली-सहारनपुर रोड की स्थिति पर विशेष चिंता जताते हुए उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, एनएचएआई सहित अन्य विभागों की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए।

-स्वच्छता व गड्ढामुक्त सड़कों के लिए सख्त निर्देश

लोनी को गड्ढामुक्त बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ईओ लोनी को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश मिला। साथ ही पुलिस विभाग को यातायात सुगम बनाने हेतु रणनीतिक प्रयासों का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि लोनी की समस्याएं केवल स्थानीय निवासियों की नहीं, बल्कि प्रशासन की भी जिम्मेदारी हैं। अब समय आ गया है कि हम केवल देखे नहीं, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएं।बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित बदरपुर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां उन्होंने राहत सामग्री और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पीड़ितों से संवाद किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी फीडबैक लिया। इसके साथ ही यमुना डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफियाओं पर कार्रवाई को लेकर कड़ा रुख अपनाया। एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो एसडीएम लोनी, एसीपी, जीडीए और तहसील प्रशासन के साथ मिलकर एक माह तक सघन अभियान चलाएगी। अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि डूब क्षेत्रों में बस्तियां बसा कर भूमाफिया न केवल गरीबों की संपत्ति से, बल्कि उनके जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे मामलों में ह्लबिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।निरीक्षण और बैठक में एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंघनवाल, एसीपी लोनी, अधिशासी अभियंता के.के. मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें