Ghaziabad news : मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज आॅफ लॉ कॉलेज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने संयुक्त रूप से जिला कारागार डासना में कैदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुकेश सैनी (कारागार आगंतुक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), संजीव त्यागी (अधिवक्ता, जिला व सेशन न्यायालय), शोभा गौर (अधिवक्ता, जिला व सेशन न्यायालय), मोहित कुमार (सहायक प्रोफेसर, मॉडर्न कॉलेज आॅफ लॉ) ने लगभग 60 कैदियों को निशुल्क विधिक सेवा प्रदान की।
मोहित कुमार ने बताया कि कैदियों को विधिक साक्षरता के अंतर्गत नि:शुल्क न्याय व्यवस्था भी मिलती है इसके लिए उन्हें पैरवी करने के लिए शासन नि:शुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है जो कैदी के पूरे प्रकरण की पैरवी करता है। कैदियों के क्या अधिकार है इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक कैदी को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है व उनके अधिकारों के प्रति उन्हें सजग रहना चाहिए।
Ghaziabad news :
मुकेश सैनी ने बताया की कैदियों को अपना अधिकार एवं कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। अपने अधिकारों एवं कानूनी सलाह के प्रति सजग रहना चाहिए। प्रत्येक कैदियों को अपने अधिकार और कानूनी सलाह विधिक सहायता के माध्यम से प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने कैदियों से कारागार में सद्विचारों के साथ आत्म मूल्यांकन करने की सलाह दी। जिससे कैदी और बंदी बाहर निकलने पर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके। इस दौरान महाविद्यालय के सचिव विनीत गोयल, प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ.) निशा सिंह ने शिविर के आभार जताया।
Ghaziabad news :