पीएम आवास के पास ड्रोन उड़ने की सूचना के हड़कंप, दिल्ली पुलिस के हाथ पैर फूले

पीएम आवास के आसपास आज सुबह एक ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), जो पीएम को सबसे नजदीक से सुरक्षा प्रदान करता है, आज यानी सोमवार सुबह करीब 5ः30 बजे पुलिस के पास पहुंचे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर सोमवार को एक ड्रोन देखा गया। ये क्षेत्र पूरी तरह एक नो-फ्लाई जोन है।

यह भी पढ़े : दूसरों से गंन प्वांइट पर लूट करने वाले एंकाउटर के बाद गिरफ्तार

 

खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस का हवाला देते हुए कहा जा रहा है पुलिस कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ती हुई वस्तु की सूचना मिली थी। पुलिस ने कहा, “आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया। उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली। बरहाल पुलिस ने साफ किया है ड्रोन की सूचना थी लेकिन वो वेरिफाई नही हो पा रही है।

यहां से शेयर करें