उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का जन्मदिन

मुरादनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने  रविवार को न्यू जिला पंचायत मार्केट स्थित कार्यालय में राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का जन्मदिन मनाया और भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने किया। कैप्टन विकास गुप्ता ने बताया कि मैं अपना जन्मदिन गाजियाबाद और अन्य तीन जिलों में सेवा के रूप में मना रहा हूँ। मुरादनगर से मेरा पुराना नाता है मुझे आज जन्मदिन मुरादनगर के व्यापारियों और सभी नगर वासियो ने बड़ा प्यार और सम्मान दिया है। जिसका मै जीवन भर  कृतज्ञ रहूंगा।

यह भी पढ़े : नोएडा विधायक: सही रुकने नहीं दूँगा-गलत होने नहीं दूँगा, सुनते ही धर्म संकट में पड़ जाते हैं लोग

इससे पूर्व नगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी समेत कार्यकारिणी ने राज्यमंत्री का फूल माला, पगड़ी और पटका पहनाकर भव्य किया।
इस मौके पर डॉक्टर केशव त्यागी, राकेश गोयल पत्रकार, अरविंद भारतीय, फारूक चौधरी, भूरे चौधरी, विनोद जिंदल, विनोद मिश्रा, बॉबी पंडित, कृष्णा भटनागर, बुध गोपाल मंत्री प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष मुरादनगर कुंवर शहजाद चौधरी अध्यक्ष ,त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री, नितिन शर्मा सचिव, जय भगवान सिंघल, संजय सिंघल, ललित लीलू, संदीप सिंघल, सचिन सक्सेना, गुलशन राजपूत , नवीन सक्सेना, सुनील नागपाल,सुरेंद्र कुमार, रमेश प्रधान, विपिन गुप्ता, विवेक त्यागी, गीता चौधरी मौजूद रही

यहां से शेयर करें