नोएडा । नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योगों को स्थापित करने में प्राधिकरणों के साथ पुलिस की अहम भूमिका सामने आई है। दरअसल, पहले उद्योग सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण यहां ज्यादा स्थापित नही हो पा रहे थे। खास कर ग्रेटर नोएडा में गुडागर्दी का बोलबाला था। अब पुलिस ने गुडागर्दी पर लगाम लगाई है तब जाकर उद्यमी इस आरे अपना इंटरेस्ट दिखा रहे है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह लगातार पुलिस की विजिल्बिटी बढाने पर जोर दे रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कानून व्यवस्था को और मजबूत़ बनाने के उद्देश्य से शनिवार को थाना कासना क्षेत्र में तीन नई पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। उक्त थाने में अब चार चैकी होगी, पहले केवल घघोला में एक चैकी थी।
यह भी पढ़े : Ghaziabad News : दिल्ली-NCR में जल्द ही रोजगार की रफ्तार और मिलेगी गति
पुलिस कमिश्नर ने कासना क्षेत्र में तीन नई चैकिया का किया शुभारंभ
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) ने ग्रेटर नोएडा जोन के थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी जिम्स, पुलिस चैकी साइट 5 तथा पुलिस चौकी सिरसा का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का लगातार विस्तार हो रहा है। नए-नए आवासीय व औद्योगिक सेक्टर बसने के साथ यहां जनसंख्या घनत्व में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए पुलिस के बुनियादी ढांचे का विस्तार कर उसे मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि इन नई चैकियों के शुरू होने से आसपास के लोगों को आपातकालीन स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी, साथ ही अपराधों पर भी अंकुश लग पाएगा। थाना कासना क्षेत्र में शुरू की गई तीन चौकियों से आसपास के लोगों व उद्यमियों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इन चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिससे आपात स्थिति में लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार, ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी साद मिया खान, एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा, एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद, थाना कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : UP News: दो बहनों ने पीएसी सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
Industry Hub गौतमबुद्धनगर
इन्हें मिली चैकी की कमान संभालने की जिम्मेदारी
कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का तबादला हो चुका है, उन्होंने रिलीव होने से पहले अधिकारियों के द्वारा एक बड़ा कार्य कराया, साइड 5 चैकी , एवं सिरसा चैकी, जिम्स चैकी का उद्घाटन कराया। इन चौकियों के उद्घाटन से जहां आसपास चल रहे उद्योगों की सुरक्षा बेहतर होगी ,वहीं आसपास के गांव और सेक्टर में भी सुरक्षा बेहतर होगी। इस दौरान साइड 5 चौकी के प्रभारी संजीव सिंह को बनाया गया है, वहीं सिरसा चौकी प्रभारी दुर्वेश कुमार तथा जिम्स चौकी प्रभारी विकास जैन को बनाया गया है।