गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में इंडक्शन व फ्रेशर कार्यक्रम

Modinagar news  गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में सोमवार को इंडक्शन व फ्रेशर कार्यक्रम क ा आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा , वाणिज्य व अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. सारिका गर्ग व अन्य शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों के सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बी. कॉम की छात्रा अवनि ने गायन की सुमधुर प्रस्तुति दी। छात्राओं के आग्रह पर संगीत विभाग की अध्यक्षा डॉ. आकांक्षा सारस्वत ने अपनी मधुर आवाज में एक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को हर्षोल्लास से भर दिया। मिस फ्रेशर बी. कॉम की ज्योति, मिस फ्रेशर एमए.आयुषी तथा गौरी चुनी गई। प्राचार्या ने विजेता छात्राओं को बधाई दी।
Modinagar news

यहां से शेयर करें