India’s Australia: विश्वकप सेमीफाइनल में एक विकेट से हारा पाकिस्तान
India’s Australia: बेनोनी। टॉम स्ट्राकर के विकेटों के सिक्सर के बाद हैरी डिक्सन की अर्धशतकीय पारी और मैकमिलन के धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अंडर-19 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
India’s Australia:
180 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ठीक नहीं रही और उसने 33 के स्कोर पर अपना पहला विकेट सैम कोन्स्टास 14 का विकेट 11वें ओवर में गवां दिया। इसके बाद कप्तान ह्यू वेइबगेन चार रन, हरजस सिंह पांच रन, रयान हिक्स शून्य रन भी जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गये। सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन और ओलिवर पीक ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। हैरी 75 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुये। ओलिवर ने 75 गेंदों में 49 रन बनाये। टॉम कैंपबेल 25 रन, टॉम स्ट्राकर तीन रन, महली बियर्डमैन शून्य पर आउट हुये। राफ मैकमिलन 19 रन और कैलम विडलर दो रन पर नाबाद रहे। मैकमिलन ने आखिरी ओवरों में धैर्यपूर्ण खेल का मुजाहिरा किया उन्होंने 50वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ कर स्कोर 181 कर ऑस्ट्रेलिया को पांच गेंदे शेष रहते जीत दिला दी।
पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने चार विकेट लिये। अराफात मिन्हास को दो विकेट मिले। नवीद अहमद खान और उबैद शाह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले टॉम स्ट्राकर के विकेटों की सिक्सर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अंडर-19 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम को 179 रनों पर ढ़ेर कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइबगेन ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज शमील हुसैन तथा शाहजेब खान के विकेट 27 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे। पाकिस्तान की टीम के नौ खिलाड़ी 10 रन का स्कोर भी नहीं कर सके। शमील हुसैन 17 रन और शाहजेब खान चार रन, कप्तान साद बेगसाद तीन रन, अहमद हसन चार रन और हारून अरशद आठ रन, उबैद शाह छह रन, मोहम्मद जीशान चार रन, अली रजा शून्य पर आउट हुये। नवीद अहमद खान नौ रन बनाकर नाबाद रहे।
अजान अवैस ने अराफात मिन्हास पारी को संभालने का प्रयास किया। अजान अवैस ने 91 गेंदों में 52 रन और अराफात मिन्हास ने 61 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान की पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉम स्ट्राकर ने 24 रन देकर छह विकेट लिये। महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, राफ मैकमिलन और टॉम कैंपबेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
India’s Australia: