Indian Women’s: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से हराया

Indian Women's:

Indian Women’s: मुंबई: कप्तान स्मृति मंधाना (77) और ऋचा घोष (54) रनों की आतिशी पारियों के बाद राधा यादव (चार विकेट) के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 60 रनों हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली हैं।

Indian Women’s:

भारत के 217 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज और किआना जोसेफ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े। चौथे ओवर में सजीवन सजना ने किआना जोसेफ (11) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आठवें ओवर में राधा यादव ने हेली मैथ्यूज (25) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। शमैन कैंपबेल (17), डिएंड्रा डॉटिन (25) रन बनाकर आउट हुई । शिनेल हेनरी ने 16गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए तूफानी अंदाज में (43) रनों की पारी खेली। इसके बाद तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज को कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। नरिसा क्राफ़्टन (9), आलिया ऑलेन (6), शबीका गजनबी

(तीन), ज़ायडा जेम्स (सात) रन बनाकर आउट हुई। ऐफी फ्लेचर (पांच) और करिश्मा रामहैरक (चार) रन बनाकर नाबाद रही। वेस्टइंडीज की निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और 60 रन से मुकाबला हार गई।

ndian Women’s:

भारत की ओर से राधा यादव ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिये। रेणुका सिंह, सजीवन सजना, तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में उमा छेत्री (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी जेमिमाह रॉड्रिग्स ने स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। 11वें ओवर में एफी फ्लेचर ने जेमिमाह रॉड्रिग्स आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रॉड्रिग्स ने 28 गेंदों में चार चौके लगाते हुये (39) रनों की पारी खेली। 15वें ओवर में डिएंड्रा डॉटिन ने स्मृति मंधाना ने आउट कर वेस्टइंडीज को तीसरी सफलता दिलाई। मंधाना ने 47 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए (77) रन बनाये।

ऋचा घोष ने 21 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाते हुए (54)रन बनाये। उन्हें आलिया ऑलेन ने 20वें ओवर में आउट किया। राघवी बिष्ट 22 गेंदों में (31) और सजीवन सजना (चार) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 217 का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से शिनेल हेनरी, आलिया ऑलेन और ऐफी फ्लेचर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ कोहरे की मार, AQI 448 पार

Indian Women’s:

यहां से शेयर करें