Indian Taekwondo Camp: आशीष सिंह भारतीय ताइक्वांडो टीम के लिए चयनित

Indian Taekwondo Camp:

Indian Taekwondo Camp: मुरादाबाद। मुरादाबाद के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष सिंह 6वीं कैडेट एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भारतीय ताइक्वांडो कैंप में पिछले 10 दिनों से चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आज उन्होंने फाइनल चयन पार कर भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है। आशीष सिंह ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 6वीं एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए अपना नामांकन करा लिया है, जो कि 23 से 29 जुलाई तक मलेशिया के कुचिंग शहर में आयोजित होने वाली है।

Indian Taekwondo Camp:

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं कोच शाहवेज अली ने बताया कि आशीष सिंह उनकी एकेडमी का सबसे होनहार खिलाड़ी है और एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाला पहला शिष्य है। इसने बहुत ही कम समय में मेहनत करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा है और जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदकों की बौछार लगा दी है। गरीब परिवार से होने के बाद भी उसने कभी हिम्मत नहीं हारी। कोच शाहवेज़ अली हर समय उसकी सहायता के लिए खड़े रहते हैं, जिससे वह कभी खुद को कमजोर नहीं समझता है।

कोच शाहवेज अली ने बताया कि आशीष सिंह 7 जुलाई से चंडीगढ़ की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इंडिया कैंप में ट्रेनिंग कर रहा है। जिसमें भारत के सभी चयनित खिलाड़ी शामिल हैं। 21 जुलाई को भारतीय ताइक्वांडो टीम एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मलेशिया रवाना होगी। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी सहित केशव थापा, सुमित शर्मा, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह, संदीप कुमार, अर्जुन थापा आदि ने आशीष सिंह को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया, और भारत को स्वर्ण पदक के साथ वापस आने को कहा ।

Indian Taekwondo Camp:

बिना नेम प्लेट, तख्ती लगाए प्रवेश किया तो होगी सख्त कार्रवाई

यहां से शेयर करें