भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने की हरे चारे की सेवा

ghaziabad news  भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष जिलाधिकरी इंद्र विक्रम सिंह की प्रेरणा से गति 3 वर्षों से गाजियाबाद स्थित नंदी पार्क में अनवरत चल रहे नंदी हरा चारा सेवा रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर, रोटरी क्लब गाजियाबाद हार्मनी व इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के संयुक्त प्रयास से बेजुबान जानवरों को हरा चारा सेवा प्रदान की।
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता को सभी की ओर से जन्मदिन की बधाई दी गई। नंदग्राम पिंक पुलिस चौकी के बराबर में पार्क में 60 व्यस्क पीपल, अर्जुन आदि पौधों का रोपण किया गया।वहीं इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा दुहाई स्थित वृद्ध आश्रम में राशन की व्यवस्था की गई साथ ही सभी वृद्ध लाभार्थियों का कुशल क्षेम भी पूछा।
रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता, ग्रेटर अध्यक्ष नीरज त्यागी, हार्मनी अध्यक्ष प्रियांशु अरोड़ा, इ व अध्यक्ष सुषमा गुप्ता, भावि प से अनुराग अग्रवाल, डॉ डी सी अग्रवाल सभी अपनी टोली के साथ जिसमें धवल गुप्ता, वरुण शर्मा,राकेश चतुवेर्दी, वीरेंद्र अरोड़ा, गौरव त्यागी,एम सी गौड़, राकेश गुप्ता, छोटेलाल कनौजिया, सुरेंद्र कुमार शर्मा, बिंदु चतुवेर्दी, निकिता त्यागी, मीरा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

यहां से शेयर करें