भारतीय रेलवे ने 4,800 आधुनिक जनरल एवं नॉन-एसी कोचों का रिकॉर्ड उत्पादन

New Delhi news  भारतीय रेल आम यात्रियों की जरूरतों को केंद्र में रखते हुए अपने बुनियादी ढांचे और सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रही है। निरंतर निवेश, परिचालन सुधार और तकनीक के उपयोग से रेलवे का लक्ष्य यात्रा को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और किफायती बनाना है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में 4,838 नए एलएचबी जनरल और नॉन-एसी कोचों के निर्माण का प्रावधान किया गया है, जबकि 2026-27 के लिए 4,802 कोचों का लक्ष्य रखा गया है। इससे वहन क्षमता में वृद्धि और यात्रियों की यात्रा सुविधा में सुधार होगा।

New Delhi news

त्योहारी और मौसमी भीड़ को देखते हुए वर्ष 2025 में रेलवे ने 43 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाईं। इनमें महाकुंभ के लिए 17,340, होली के लिए 1,144, समर स्पेशल 12,417 और छठ पूजा के लिए 12,383 ट्रेनें शामिल रहीं, जिससे यात्रियों को समय पर यात्रा की सुविधा मिली।

New Delhi news

भीड़ प्रबंधन के लिए 76 प्रमुख स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित किए जा रहे हैं। नई दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर तैयार इन क्षेत्रों में शौचालय, टिकटिंग सुविधा, ऑटोमैटिक टिकट मशीन और आरओ पेयजल उपलब्ध होगा।

टिकटिंग सिस्टम में आधार सत्यापन

पारदर्शिता बढ़ाने के लिए रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग हेतु आधार सत्यापन अनिवार्य किया है। अब तक 5.73 करोड़ संदिग्ध और निष्क्रिय आईआरसीटीसी खातों को निलंबित किया गया है।

सुरक्षा और नई ट्रेनों पर दिया जोर

वित्त वर्ष 2025-26 में रेलवे का सुरक्षा बजट 1.16 लाख करोड़ रुपये पहुँचा, जिसमें 84 प्रतिशत राशि उपयोग हो चुकी है। कोहरे के दौरान संचालन के लिए ‘फॉग सेफ्टी डिवाइस’ की संख्या भी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही 13 नई अमृत भारत नॉन-एसी ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिससे संख्या 30 हो गई है।

यहां से शेयर करें