Indian Railway:आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार के बीच चलेगी एक नई दैनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी
1 min read

Indian Railway:आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार के बीच चलेगी एक नई दैनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी

नई दिल्ली ।  रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railway) ने आनंद विहार टर्मिनल तथा कोटद्वार के बीच एक नई दैनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 14090/14089 निम्नानुसार चलाने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़े : पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह का बड़ा खुलासा: तकनीक के सहारे रहने से हुआ इजरायल पर हमला

नियमित सेवा का संचालन 27 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, कोटद्वार से 28 को चलेगी 
रेलगाड़ी संख्या 14089 आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा दिनांक 28.10.2023 से चलेगी । यह रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 03.50 बजे कोटद्वार पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा दिनांक29.10.2023 से कोटद्वार से चलेगी । यह रेलगाड़ी कोटद्वार से रात्रि 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।

यह भी पढ़े : Ghaziabad Crime News:जन्मदिन पार्टी के बहाने होटल में बुलाकर युवती से दरिंदगी

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 14089/14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस मार्ग में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुडकी, लक्सर, मुज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद तथा सानेह रोड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।  27 अक्टूबर को 04396 कोटद्वार-आनंद विहार स्पेशल की उद्घाटन सेवा का शुभारंभ होगा और   04396 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस अपनी उद्घाटन सेवा पर 27 अक्टूबर को कोटद्वार से सांय 05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी सानेह रोड़, नजीबाबाद, मुज्जमपुर नारायण, लक्सर, रुडकी, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर तथा मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी ।

यहां से शेयर करें