इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सीएमई का किया आयोजन

modinagar news   इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रविवार को बिग बाइट मेरठ में कंटिन्यू मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया ।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल ने बताया के यह लगातार चौथी सीएमई है , इस में धर्मशीला नारायण हॉस्पिटल दिल्ली से डॉ एलके झा व प्रणव त्यागी ने नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में हुए आधुनिकता के बारे में भी बताया, साथ ही डॉ अमित बाथला कार्डिओ थॉरसिक वैस्कुलर सर्जरी पर अपने विचार रखे।
इस मौके पर डॉ योगेश सिंघल, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ प्राची अवस्थी, डॉ दिनेश कांसल , डॉ उमेश त्यागी, डॉ अवधेश तोमर, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ अजय तोमर, डॉ विजय तोमर, डॉ राजकुमार यादव, डॉ योगेन्द्र मित्तल, डॉ देवेंद्र शर्मा, डॉ प्रमिला शर्मा, डॉ प्रवीण मोदी, डॉ दीपक मोदी, डॉ अखिलेश गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर पालीवाल, डॉ एनआर त्यागी, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ राजेश कुमार, डॉ रवि नेहरा, डॉ अजय गुप्ता, डॉ मीनू परमार, डॉ संदीप परमार, डॉ अमित कुमार, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ पल्लवी मिश्रा मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें