Indian DJ Expo In Greater Noida: मेक इन इंडिया पर जोर, 30 कंपनियां भी बनीं भागीदार

Indian DJ Expo In Greater Noida:। म्यूजिक प्रोडक्शन से जुड़े गजेट्स और तकनीक को दुनिया से रूबरू कराने वाली वार्षिक प्रदर्शनी ‘इंडियन डीजे एक्सपो- 2023’ का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (आईईएमएल) में किया जा रहा है। जिसमें 250 कंपनियां भाग ले रही है और 30 कंपनियां भारत की भागेदारी कर रही है।

ये भी पढ़े : भारतीय किसान यूनियन शंकर ने बैठक कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

250 कंपनियां ले रही हैं हिस्सा
इस सलाना एक्सपो में डीजे मिक्सर और कंट्रोलर से लेकर नवीनतम डीजे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर के साथ क्लब साउंड, टूरिंग साउंड के अलावा पीए के लिए स्पीकर सिस्टम की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। एक्सपो में लाइटिंग ब्रांड लेजर सहित स्टेज और एंटरटेनमेंट लाइटिंग में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के दर्शन होंगे।  एलईडी तकनीक, एलईडी वॉल्स और स्क्रीन में अत्याधुनिक सॉल्यूशंस पेश किए जाएंगे। लाइन ऐरे डेमो एरेना भारतीय लाइव साउंड उद्योग में सक्रिय आठ प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ नजर आएगा।

 

Greater Noida News
इंडियन डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने बताया कि यह एकपो का आठवां संस्करण है। पहले इस एकपो में नार्थ इंडिया का ही पारटीसिपेशन होता था लेकिन अब नेपाल,  बंगाल,  श्री लंका और दुनियाभर से लोग जुड रहे हैं।  पिछले वर्ष डीजे एक्सपो को मिले शानदार रिस्पांस की बदौलत एक्सपो को ‘राष्ट्रीय’ टैग मिला है, जो कि काफी बड़ी बात है।  उन्होंने बताया कि यह वार्षिक प्रदर्शनी 2014 से ही भारत के एंटरटेनमेंट कारोबार के लिए एक एग्रीगेटर की भूमिका निभा रही है। प्रदर्शनी में इस बार भी देशभर के अग्रणी प्रो आॅडियो, पीए, लाइटिंग एवं एलईडी डिस्प्ले समेत इस क्षेत्र के कई तकनीकी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

ये भी पढ़े  UP News: गंग नहर में कूदी युवती की तलाश में जुटे जवान

यहां से शेयर करें