कुश्ती में आज भी विश्व गुरु है भारत: चौधरी पवन वीर
1 min read

कुश्ती में आज भी विश्व गुरु है भारत: चौधरी पवन वीर

modinagar news  गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल के सभागार में भारतीय खेलों में कुश्ती का योगदान विषय पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कुश्ती से जुड़ी कई हस्तियों पवनवीर चौधरी, मुकेश त्यागी ,अमित प्रधान, रिंकू चौधरी ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता पवन चौधरी ने कहा कि प्राचीन काल से ही कुश्ती में भारत अग्रणी रहा है और उसकी पहचान आज भी विश्व गुरु के रूप में जानी जाती है। समाजसेवी व कुश्ती के खिलाड़ी मुकेश त्यागी ने भारतीय कुश्ती के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि आने वाली 11 व 12 अक्टूबर को एक राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का हापुड़ के कुचेसर रोड चौंपला पर आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 101000, द्वितीय इनाम 51000, तृतीय इनाम 25000व चतुर्थ इनाम 25000 रखा गया है। विजेता खिलाड़ी को भारत केसरी पुरुष के नाम से नवाजा जाएगा। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी यही इनाम राशि रखी गई है और महिला विजेता खिलाड़ी को भारत कुमारी की उपाधि से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली संस्था बैटर लाइफ मिशन की तरफ होगा।
कार्यशाला के अंत में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी हरीश त्यागी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यहां से शेयर करें