India and China: सीमा पर गरज रहे भारतीय विमान
1 min read

India and China: सीमा पर गरज रहे भारतीय विमान

 

अरुणाचल के तवांग क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारतीय वायु सेना आज से युद्धाभ्यास करेगी। चीन सीमा के पास में वायुसेना का युद्धाभ्यास दो दिन चलेगा। सीमा पर भारतीय विमान गरजंेगे। युद्धाभ्यास के दौरान राफेल और सुखोई की आवाज सुनाई देगी।। यह युद्धाभ्यास वायुसेना चाबुआ, जोरहट, तेजपुर और हाशिमारा एयरबेस पर करेगी। पूर्वोत्तर से सटे चीन, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाओं की निगरानी पूर्वी कमांड ही करती है। हालांकि इस युद्धाभ्यास का झड़प से कोई संबंध नहीं है।
भारत और चीन के जवानोें के बीच 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में एक बार फिर से झड़प हुई। कहा जा रहा है कि चीन इसी तरह हवाई क्षेत्र में लंबे समय से सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा था। अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई बार अपने ड्रोन्स भेजे गए। इनके जरिए चीन लगातार हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की कोशिश करता रहा है।

यहां से शेयर करें