अलग अलग राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है हांलाकि I.N.D.I.A गठबंधन का डंका बजता दिखाई दे रहा है। इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को कराया गया था। इन सीटों के नतीजे आने लगे हैं। चुनाव आयोग (ईसी) के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। विभिन्न दलों के मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण यह उपचुनाव हुआ। जिन सात राज्यों की सीटों पर उपचुनाव हुआ था उनमें- बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। अब तक उत्तराखंड की एक सीट पर विजय हो चुकी है लेकिन दूसरी सीट पर लीडिंग है।
यह भी पढ़ें: मथुरा में अवैध कॉलोनाइजरों पर यमुना प्राधिकरण का वार, जमकर चला बुलडोजर
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर I.N.D.I.A गठबंधन को भारी बढ़त हासिल हुई है। जबकि एनडीए के लिए यह एक झटके के रूप में देखा जा सकता है। क्योंकि अभी तक के चुनाव परिणाम में हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस जहां बराबर रही है तो वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है,जबकि एक पर आगे चल रही है। वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है,जबकि दो पर आगे चल रही है। पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस आगे चल रही है। जबकि बिहार की रुपौली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।