पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 3 विकेट से हराया

Rishabh Pant:

Rishabh Pant: बेंगलुरू। कप्तान ऋषभ पंत की 90 रनों की दमदार पारी और ऑलराउंडर तनुष कोटियान व अंशुल कंबोज के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंडिया-ए ने बेंगलुरु में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट में रविवार को साउथ अफ्रीका-ए को 3 विकेट से मात दी।

Rishabh Pant:

मैच में इंडिया-ए के कप्‍तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी टीम को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। साउथ अफ्रिका ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया-ए की पहली पारी 234 रन पर सिमट गई। फिर अफ्रीका-ए टीम दूसरी पारी में 199 रन पर ही ढेर हो गई। इससे इंडिया-ए को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला। इंडिया-ए ने 7 विकेट खोकर 277 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।

Rishabh Pant:

रविवार को ऋषभ पंत के आउट होने के बाद एक समय इंडिया-ए पर हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन अंशुल कंबोज और मानव सुथार ने 50 से ज्यादा रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम को शानदार जीत दिला दी। अंशुल कंबोज ने 46 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली। मानव सुथार ने 56 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। कप्तान पंत ने 113 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। इनके अलावा आयुष बढोनी ने 34 रन, रजत पाटिदार 28 और तनुष कोटियान ने 23 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से टियान वैन वुरेन ने 3 विकेट, त्शेपो मोरेकी ने 2 विकेट और ओकुहले सेले, लुथो सिपामला ने एक-एक विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका-ए की पहली पारी साउथ अफ्रीका-ए टीम ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए थे। टीम के लिए जॉर्डन हरमन ने 71 रन, जुबैर हमज़ा ने 66 रन और रुबिन हरमन ने 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। टियान वैन वुरेन ने 46 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से तनुष कोटियान ने 4, गुरुनूर बरार और मानव सुतार ने दो-दो, खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट चटकाया।

इंडिया-ए की पहली पारी 234 रन पर सिमटीइंडिया-ए ने पहली पारी में 234 रन बनाए थे। टीम के लिए पहली पारी में आयुष म्‍हात्रे ने 65 रन, साई सुदर्शन 32 रन, आयुष बडोनी 38 रन और रजत पाटिदार ने 19 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से प्रेनेलन सुब्रायेन ने सबसे ज्‍यादा पांच विकेट चटकाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 75 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 199 रन पर हुई ढेरसाउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 199 रन पर समेट दिया था। लेसेगो सेनोक्वाने 37 रन और जुबैर हमजा 37 रन के अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 30 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।

भारत की ओर से एक बार फिर तनुष कोटियान ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट अपने नाम दर्ज किए। अंशुल कंबोज ने तीन और गुरनूर बरार ने दो विकेट लिए।

Rishabh Pant:

यहां से शेयर करें