modinagar news इंडिपेंडेंट लेडिज ग्रुप ने मंगलवार को प्रथम वर्षगांठ और नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया। ऋतु अग्रवाल और प्रतिभा गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रुप का मुख्य उद्देश्य मोदीनगर की घरेलु महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ पूनम गर्ग डॉ सत्काशी, पूजा त्यागी, मुख्य सदस्य पूजा शर्मा, शालू कंसल, नीशू कंसल विनीता सिंघल, पारुल बंसल, एकता,आशा बंसल, प्रभा गुप्ता, निधि जैन, रितु, मीना सिंह, पूनम सिंघल, सुजाता, सारिका गोयल, रीतू कपूर,संगीता, शैली, प्रीति, संजू रुहेला, पूर्णिमा ,सुनीता , हिमानी सिंघल मौजूद रहे।