रज्यमंत्री स्वतत्र प्रभारी ने रमाबाई अंबेडकर पुस्तकालय का किया शुभारंभ

Modinagar news  प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतत्र प्रभारी अरुण असीम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराम अंबेडकर का पूरा जीवन ही एक संदेश है। शिक्षा से ही समाज का भला हो सकता है। उनका निर्मित संविधान सबको समानता का अधिकार देता है। असीम अरुण ने गांव अबूपुर स्थित तीस लाख रुपए की लागत से बने रमाबाई अंबेडकर पुस्तकालय का शुभारंभ करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर व रमाबाई ने लोगों को हमेशा ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है।
डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमेशा से ही दबे लोगों क मदद की और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए जल्द ही कोचिंग सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें छात्र बिना पैसे दिए ही उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले सकेंगे।
बागपत-मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक विचार थे,जो करोड़ों लोगों का भला कर गए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अनूसूचित जाति,जन जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए कई योजना चला रही है, जिनका लाभ छात्रों को मिल रहा है।
विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने भी बाबा साहेब के किए गए कामों को गिनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु अमलदास जी महाराज व संचालन रामकिशोर गौतम ने किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली,ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह,गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष राजन चौधरी,देवपाल हरित ,बिट्टू प्रधान,कृष्णवीर सिंह जून,कमलकिशोर गौतम,आदित्य कुमार,जितेन्द्र कुमार,जगत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Ghaziabad news

बाजार में बने रहने के लिए गुणवत्ता जरूरी: असीम अरुण
Ghaziabad news प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बाजार में स्थान बनाए रखने के लिए गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। यदि किसी भी उद्यमी को समस्या आती है तो वे उनसे बात कर सकते हैं। प्रदेश सरकार उद्यमियों और उद्योग के लिए लगातार कई आवश्यक कदम उठा रही है। समाज कल्याण राज्य मंत्री बुधवार को कवि नगर स्थित लायंस क्लब के आॅडिटोरियम में फेडरेशन आॅफ इंडियन एक्सपोर्ट आॅगेर्नाइजेशंस और आॅल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स आॅगेर्नाइजेशन के एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में यह विचार व्यक्त किए।
असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद से पूरे देश में मशीनरी कलपुर्जे, फॉर्जिंग आदि अन्य उत्पादों का निर्यात होता है। गाजियाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है। इस औद्योगिक नगरी को और बेहतर बनाने के लिए स्थानीय उद्यमी लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं। हमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थान बनाना है तो गुणवत्ता और नवाचार पर लगातार कार्य करते रहना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और देश में उद्यमियों को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उद्यमियों ने आत्मनिर्भर के दम पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यहां पर आधुनिक ग्रीन डाटा सेंटर बनाया जा रहा है,

यहां से शेयर करें